CTET Exam Jan 2024 : सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी, 2024 (रविवार) को होगी. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है. सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. केंद्रीय स्कूलों में सरकारी टीचर बनने के लिए सीटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है |
परीक्षा के लिए क्या-क्या लेकर जाना है ?
1- सीटीईटी परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी.
2- सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर अपना बॉल पॉइंट पेन लेकर जाने की सलाह दी जाती है. कोई भी उम्मीदवार पेंसिल लेकर न जाए. सीटीईटी परीक्षा सिर्फ काले या नीले रंग के बॉल पॉइंट पेन से ही दी जा सकती है.
3- सीटीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से और दूसरी दोपहर में दो बजे से शुरू होगी. सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर अपनी शिफ्ट चेक कर लें. शिफ्ट शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. एग्जाम शुरू होने के बाद किसी भी परिस्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी.
4- सीटीईटी परीक्षा केंद्र के अंदर पर्स, हैंडबैग या स्लिंग बैग जैसी कोई भी चीज लेकर जाना मना है. अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर गहने न पहनकर जाने की सलाह दी जाती है.
5- मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, हेडफोन जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ लेकर न जाएं. इन चीजों के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी.
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी , अधिक जानकारी और ताज़ा अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें !!