CTET January 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) की आगामी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होनी है , लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर ऐसी चर्चा तेज़ हो गयी है की 22 जनवरी को राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी है और परीक्षा को फरवरी के शुरुआती हफ्ते में कराया जायेगा , क्या है इस खबर की सच्चाई आइये जानते हैं !
क्या सच में स्थगित हुई परीक्षा ?
बात करें इस खबर की तो फ़िलहाल इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है ऐसा कोई भी अपडेट CBSE की तरफ से नहीं हैं जिसमे परीक्षा स्थगित करने की बात कही हो इसलिए किसी भी अभ्यर्थी को यहाँ परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप अपनी तैयारी बिल्कुल यथावत जारी रखें !
परीक्षा स्थगित होने की कोई संभावना है ?
CBSE ने परीक्षा का PRE ADMIT CARD जारी कर दिया है EXAM CITY भी जारी की जा चुकी है इसलिए परीक्षा के स्थगित होने की संभावना ना के बराबर है 19 जनवरी को ADMIT CARD जारी किया जायेगा !
ताज़ा Update के लिए हमारे Telegram Channel को Join जरूर कर लें !!
Join Telegram Channel | Click Here |